झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता जी के द्वारा की गई इस घोषणा का गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने स्वागत किया है।
श्री पोद्दार ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता जी के इस निर्णय से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।
कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा यह एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा सोनारी, जमशेदपुर स्थित दोमुहानी जो खरकाई एवं स्वर्णरेखा नदियो का संगम स्थल है, पर स्वर्णरेखा आरती हेतु आरती मंडप एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किए जाने के लिए अपने विधायक फंड से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गयी है और साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने जिले की उपायुक्त को इस बारे में निर्देश भी दे दिया है।
श्री पोद्दार ने कहा कि स्वर्णरेखा आरती का यह शुभ कार्य ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा के दिन से किया जाना उत्तम होगा। आंग्ल तिथि के अनुसार इस वर्ष यह 30 मई 2023 को है। इस दिन स्वर्णरेखा आरती का शुभ कार्य प्रारंभ हो सके तो यह एक और भी बड़ा कदम होगा। इस दिन स्वर्ग से गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।