टनकपुर, उत्तराखंड । नमस्ते पीपुल फाउंडेशन लगातार समाज में जनहित में कार्य कर रहा है।देश के कई राज्यो नमस्ते पीपल फाउंडेशन की टीम धरातल पर कार्य कर रही है।
नमस्ते पीपुल फाउंडेशन उत्तराखंड प्रभारी व आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा और फाउंडेशन की चम्पावत जिला उपाध्यक्ष डाक्टर पूजा लोहिया व उनकी टीम ने छोटे बच्चों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालयवार्ड न. ३ टनकपुर में गणतंत्र दिवस मनाया ।संगीता शर्मा नें बच्चों को जीवन में आगे बढने के मार्ग बताये और कहा की बच्चे ही देश का भविष्य है ।बच्चों का स्वस्थ और शिक्षित होना साथ ही कुशल होना आवश्यक है।
पूजा लोहिया ने २६ जनवरी के महत्व पर प्रकाश डाला,।बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया।
इसके साथ नमस्ते पीपुल फाउंडेशन टीम की तरफ से सभी बच्चो को बिस्कुट का पैकेट भी वितरित किया गया।यह कार्यक्रम टनकपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय वार्ड न. ३ टनकपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नमस्ते पीपुल फाउंडेशन के उधमसिंह नगर जिला अध्यश्च संदीप ठाकुर, चम्पावत सचिव लता पांडेय, दीपक भट्ट,नदीम,किरन,सुमन का सहयोग रहा।