तीन कौड़िया बाबा का विशाल भंडारा 25 दिसंबर को आयोजित
प्रत्येक वर्षो की भाति इस वर्ष भी श्री मनोकामनेश्वर महादेव तीन कौड़िया बाबा झूंन्नू लाल के चौराहे का विशाल भंडारा का आयोजन 25 दिसंबर को किया जायेगा जिसमे अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने l कार्यक्रम का आयोजन रामचरित मानस पाठ एवं रुद्राभिषेक से दिनांक 24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा और समापन के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन होगा जिसमे हर वर्षो की तरह हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होगा उक्त भंडारा विगत 25 वर्षो से लगातार होता रहते है भंडारा के मुख्य आयोजक राजू उर्फ़ मनोज श्रीवास्तव बंटी विश्वकर्मा अरुनसिंह मन्ने दीपक श्रीवास्तव सुधीर जायसवाल चन्दन कुमार अजय गुप्ता विनोद राय एवं भरत जी का
विशेष योगदान रहता है