रोटरैक्ट मंडल 3120 का 39 वां मंडलीय सम्मेलन “अभिनंदन” दिनांक 7 अगस्त दिन रविवार को होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल गाजीपुर में संपन्न हुआ।इस 39 वें रोटरैक्ट मंडलीय सम्मेलन “अभिनंदन” समारोह के मुख्य अतिथि रो• श्री अनिल अग्रवाल रोटरी गवर्नर थे जिन्होंने इस सम्मेलन का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मंडलीय सम्मेलन में रोटरेक्ट मंडल 3120 के लगभग 20 क्लबों से 150 सदस्यों ने प्रतिभाग किया इस मंडलीय सम्मेलन में रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि रोट•/रो• सचिन उपाध्याय ने अपना पदभार ग्रहण किया और निवर्तमान रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि रोट• रिशु माहेश्वरी ने अपने पिछले 2021-22 सत्र में किए गए क्लब कार्यों को सम्मानित करते हुए कई सारे सदस्यों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्गार में कहा की रोटरी सेवा के द्वारा जानी जाती है पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रोटरी अपना संपूर्ण योगदान करती है साथ ही साथ शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में भी रोटरी, रोटरैक्ट ने काफी कार्य किया है युवा सदस्यों ने भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं युवा शक्ति को मार्गदर्शन और रोटरी के सानिध्य में आगे भी पर्यावरण,बेसिक एजुकेशन,हेल्थ, मेडिकल ,पीड़ितों की सेवा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देना है।
इस अवसर पर रो• सुरेश अग्रवाल पूर्व रोटरी गवर्नर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरेक्ट मंडल सभापति रो•निलेश भुवालका पूर्व रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि मनकेश्वर पांडे, संतोष कुमार वर्मा, रमेश सोनी, अशोक त्रिपाठी, दिनेश पटवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजीपुर से रो• संजीव कुमार सिंह ,रो• अशोक कुमार सेठ, रोटी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो• संतोष केसरी व रोटरी क्लब गाजीपुर के सचिव रो• राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक रोट• कामदेश्वर सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोट• शुभम रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” का 24वां पद ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ इसमें मुख्य अतिथि मंडल सभापति रोट•/रो• सचिन उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि गाजीपुर के प्रख्यात समाजसेवी श्री सिद्धार्थ राय जी रहे।
रोट• शुभम रस्तोगी ने अपने नए टीम से लोगों को परिचय भी कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” के चार्टर अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने किया।