बरेसर। थाना बरेसर क्षेत्र के दहेन्दू गांव निवासी शिक्षक एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बलिराम पांडे उम्र 88 वर्ष का लम्बी बिमारी के चलते रविवार की शाम को अपने पैतृक निवास दहेन्दू मे निधन हो गया।निधन की सुचना ज्योही उनके शुभचिंतकों को लगी लोग उनके घर पहुचकर परिवारिजनो ढाढस बधाये तथा श्रद्धाजंली दिये।
यह भी पढ़ें: असना सहित आसपास के गांवों पर केन्द्रीय मंत्री डा०महेन्द्र नाथ पाण्डेय मेहरबान
स्व०पाण्डेय एक आदर्श,धर्म परायण तथा साधारण व्यक्ति थे उनका जाना ब्राह्मण समाज के लिए बहुत क्षति है वह हमेशा गरीब ब्राह्मण का सहयोग करते थे तथा पूरे जीवन छोटे बड़े बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराना उनका मूल उद्देश्य था। वे प्रकाण्ड विद्वान थे।पांडे जी शिक्षा के साथ-साथ हरकीर्तन भजन में भी निपुण थे तथा गायक भी थे।अपने यहां हमेशा संस्कृति कार्यक्रम भी रखते थे पांडेय जी अपने पीछे भरा हुआ परिवार छोड़ कर चले गये हैं।