एक सौ आठ कन्या और हाथी,घोड़े से निकली कलश यात्रा
गाजीपुर। सुहवल में संत मानदास बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा आज शुक्तवार को विधि विधान के साथ बड़े ही धूम धाम से निकाला गया।
सर्वप्रथम यज्ञ मंडप में मत्रोंचार के साथ पूजा अर्चना किया गया उसके बाद कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ हाथी घोड़ा और रथ और 108 कन्याओं ने कलश लेकर यज्ञाचार्य संतो व गांव के लोगों के साथ गंगा जी का जल लेने पश्चिमी बाजार होते हुए शिवाला, हरिश्चंद्रपुर, बवाड़ा होते हुए गंगा किनारे पहुंचा। इस दौरान भक्तों की टोली हर हर महादेव के उद्घोष करती रही जिससे वातावरण शिवमय हो गया। तदुपरान्त जल भरके पुनः उसी मार्ग से सुहवल महादेवा होते हुए गांव के पूरब तरफ से मानदास बाबा के मंदिर पंहुचा।
इस मौके पर अघोर महिला शक्ति पीठ की रुद्राणी माता के साथ मुख्य यजमान रविशंकर राय उर्फ लल्लन राय, पूर्वप्रमुख अनिल कुमार राय( बच्चन जी ) अमित पाण्डेय, सुधीर राय, पिंकू राय, प्रह्लाद जी डॉक्टर, श्रवण राय, उपेंद्र राय, महेंद्र यादव, मोती यादव, मनीष राय, प्रफुल्ल राय, उत्कर्ष राय, पंकज उपाध्याय, बालमुकुंद राय, जिवेंद्र शुक्ला बाबा जी, लाल जी, डब्बू आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।