गाजीपुर। दिनांक 24 -2-24 दिन शनिवार को बी एस डी पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह अभ्युदय 2024 धूम धाम से संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि डॉ हरिकेश सिंह भूतपूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पशुपति नाथ राय ( पूर्व विधायक),भाजपा नेता पीयूष राय, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, वर्तमान प्रमुख राहुल राय, अमर नाथ तिवारी थे। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों के मनोहारी नृत्य कार्यक्रमों के साथ साथ दुष्यंत कुमार, राजेन्द्र राजन, पीयूष मिश्रा व भिखारी ठाकुर की रचनाओं पर आधारित कव्वाली एवं गीत प्रस्तुत किया गया। फिर कालबेलिया नृत्य, नृत्य नाटिका अग्नीसुता ने तो दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में भावपूर्ण होली नृत्य एवं ऐ मेरे वतन के लोगो गीत पर मार्मिक नृत्य कर लोगो को भावुक कर दिया।
रजत जयंती वर्ष में विशिष्ट अतिथि कलाकार छत्तीसगढ़ से आए कथक कलाकार लक्ष्मण साहू द्वारा कथक नृत्य एवं आरोही नाट्य मंच, धनबाद से आए संजय भारद्वाज जी द्वारा गांधी चौक नामक व्यंग्यात्मक नाट्य प्रस्तुति, भोजपुरी के अद्वितीय गायक मदन राय द्वारा हृदय स्पर्शी गायन के साथ साथ ड्रीम डांस क्लासेज गाजीपुर बाबूलाल चौहान की टीम द्वारा मनोहारी देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एविशिष्ट अतिथियो की उपस्थिति में विद्यालय की पत्रिका किसलय एवं छात्र छात्राओं के चित्रों पर आधारित कैलेण्डर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अच्युतानंद राय, डा रिचा राय, सुहैल खां, डा रामबदन राय, डा के के सिंह, विनोद उपाध्याय , विनय राय बबुरंग, डा रामचन्द्र दुबे, दिग्विजय उपाध्याय, प्रभाकर त्रिपाठी, परमहंस राय, विनोद खरवार, डा झारखंडे पाण्डेय, अजय सिंह, धन जी प्रधान, नागा प्रधान बैरनपुर आदि उपस्थित रहे। समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज राय ने सबका आभार और धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में आयोजअ/ प्रबंधक विहीन बिहारी राय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।