गाजीपुर(17जुलाई,2021) ।दर्द से छटपटा रही एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया।एंबुलेंस कर्मचारियों ने परिजनों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया।जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताए गए हैं।दोनों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।बिरनो ब्लाक के मिर्जापुर बस्तपुर गांव निवासी मनोज कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई।स्वजन ने 102 एंबुलेंस सेवा को काल की।लगभग 20 मिनट में ही UP 41 G 2321 एंबुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती को लेकर अस्पताल के लिए चली।थोड़ी देर बाद ही महिला को एंबुलेंस में पीड़ा ज्यादा बढ़ गई।पायलट दिनेश यादव ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक दिया और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन) सुनील यादव ने डिलीवरी किट के माध्यम से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।सुनीता ने बेटा को जन्म दिया।इसके बाद जच्चा-बच्चा को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र मरदह में भर्ती कराया,जहां दोनों स्वस्थ हैं। इस दौरान पायलट दिनेश यादव और ईएमटी सुनील यादव की भूमिका अहम रही।इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त किया।