गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के खजुरिया स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को परिजन कोतवाली ले गये जहां से पुलिस उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के खजुरिया निवासी विंध्याचल बिंद के घायल पुत्र अजय बिंद (22) की माने तो वह गौसाबाद से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी स्थित माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के पास ही पहुंचा था कि बाइक सवार तीन युवक आए और चाकू से पीछे से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह साइकिल से गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने चाकू और उंगली में पहनने वाले लोहे के पंजा से सिर के साथ ही शरीर के अन्य हिस्से पर वार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। उधर घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को कोतवाली ले गए। परिजनों का कहना था कि मोहनपुरवा में अपने ननिहाल में एक बदमाश किस्म का युवक रहता है। अजय से उसका झगड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया। मामले का मुकदमा चल रहा है। युवक द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसकी लिखित शिकायत गोराबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक से की गई थी। इस संबंध में गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी ने बताया कि घायल युवक का मेडिकल मुआयना कराया गया। दो नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।