Friday, March 29, 2024
spot_img
Homebharatपूर्व हुए विराट

पूर्व हुए विराट

दिल्ली।  विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।भारत के स्टार क्रिकेटर ने शनिवार को यह जानकारी दी। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट से ‘कप्तान विराट’ युग का अंत हो गया है। विराट कोहली ने पहली बार 2015 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. उन्होंने बतौर कप्तान सात साल के सफर में भारत को ऐसी कई उपलब्धियां दिलाईं, जो पहले ख्वाब थीं. अपनी शर्तों पर कप्तानी करने वाले विराट को भले ही अपने एग्रेशन के चलते कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन आज जब हम पलटकर देखते हैं तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि विराट भारत के अब तक के सबसे धाकड़ कप्तान हैं. ‘दादा’ सौरव गांगुली और मिडास टच वाले एमएस धोनी का नाम विराट के बाद ही आएगा।

विराट कोहली अब जबकि पूर्व कप्तान हो गए हैं, तो उनकी बाकी कप्तानों से तुलना भी स्वाभाविक है. जब भी भारत के बेहतरीन और धाकड़ कप्तानों की बात आती है तो सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. सौरव, जिन्होंने भारतीय टीम को मैच फिक्सिंग के साये से बाहर निकाला और विदेश में जीतना सिखाया. धोनी को मिडास टच वाला कप्तान कहा, जिन्होंने भारत को दो बार विश्व कप जिताया. दूसरी ओर, विराट कोहली की कप्तानी का जिक्र होने पर अक्सर यह कहा जाता है कि वे भारत को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके. यही आधार बताकर विराट को दादा और धोनी से कमतर बताने की कोशिश की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular