पानी अब गलियों में घुसने को आतुर
छात्रनेता आशुतोष मिश्र ने की बाढ़ राहत देने की मांग
गाजीपुर । बाढ का कहर पुरे प्रदेश में बना हुआ है गंगा तटवर्ती इलाकों में पानी गांव के समीप पहुंच गया है लोग सदमे है सौकडो एकड़ जमीन जल मग्न हो गई किसानों के सामने भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है इधर बाढ से लोग भयभीत हैं उधर इंन्द्रदेव भी उपर जल बर्षा रहे हैं ऊपर से इन्द्र देवता व निचे गंगा मईया के रूद्र रूप को देख लोग सदमे में हैं जमानियां तहसील के रेवतीपुर ब्लाक के पटकनिया , यूवराजपूर, भिक्खीचौरा , बवाड़ा , टाड़ीघाट , मेदिनीपुर, गौरा , पकड़ी,बिर उपुर,हसनापुरा,तिलवां,गोपालपुर,नरैनापुर,कल्याणपुर,टौंगा,कल्याणचक में पानी गांवों की गलियों में पानी घुस रहा है,। बाढ़ में सर्वाधिक दिक्कत रोगियों विशेषकर गंभीर मरिजों को है। प्रशासन अपनी ओर से दवा आदि का तो प्रबंध किया गया है लेकिन गंभीर मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टरों के पास जाने में फजीहत हो रही है। उपर से आफत की बारिश भी जुल्म ढा रही है।
छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए बाढ़ में पीड़ित लोगों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाने की मांग की छात्र नेता ने कहा कि ये अपने आप इन गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,
ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा श्री मिश्र ने कहा कि हम बाढ से धीरे जरुर है लेकिन इतना बेबस भी नहीं है कि हम अपना अधिकार ना ले सके।