आशुतोष मिश्र की मुहिम रंग लाई
भारत प्राइम ने उठाया था यह मुद्दा
गाजीपुर । वीर अब्दुल हमीद सेतु पर हल्के वाहनों का आवागमन कल से शुरु हो जाएगा। गौरतलब हो कि इस सेतु पर हल्के सवारी वाहन चलाने की मांग को लेकर युवा छात्र नेता आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीण दो दिन पूर्व पदयात्रा निकाली थी जिसे भारत प्राइम द्वारा जोर शोर से उठाया था। करीब तीन महिनों के बाद हमीद सेतु के मरम्मत पूरा होने व राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए व एन एच ए आई की रिपोर्ट के आधार जिलाप्रशासन ने दो अक्टूबर की सुबह से सभी तरह के भारी व हल्के वाहनों को निर्धारित प्रतिबन्धों के साथ खोलने का निर्णय किया है, जो काफी राहत भरी खबर है ।इसके साथ ही प्रशासन ने संम्बन्धित थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि ननिर्धारित भार वाले वाहनों से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों के संचालन पाए जाने संम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी ।
सुहवल। प्रशासन व एन एच ए आई के द्वारा हमीद सेतु से गुजरने वाले निर्धारित भार / क्षमता वाले वाहनों का विवरण निम्न्वत है ।
छह चक्का – साढे बारह टन
दस चक्का – अठ्ठारह टन
बारह चक्का – चौबीस टन
चौदह चक्का-30 टन
अट्ठारह चक्का – 34 टन
बाइस चक्का – 38 टन
भार क्षमता वाले वाहन हमीद सेतु से गुजर सकते है ।