एक समय उत्तर प्रदेश में जो स्थिति समाजवादी पार्टी की थी, वही अब बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की होती दिख रही है। लोजपा में इन दिनों चाचा और भतीजे के बीच पैदा हुए मतभेदों ने पार्टी में खलबली मचा रखी है। कहीं न कहीं लोजपा में बगावत की आहट दिखाई दे रही है। यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और चाचा पशुपति के बीच खींचतान जारी है।
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के सांसद और चाचा पशुपति कुमार पारस के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। pic.twitter.com/3YX2DlzFBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
अब पार्टी में बगावत के बीच चिराग पासवान अपने चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान चाचा पशुपति पारस के घर में एंट्री लेने के लिए चिराग पासवान को गेट पर 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि, LJP में टूट की खबरें सामने आ रही हैं। खबर के मुताबिक, लोजपा के 5 सांसदों ने चिराग को नेता मानने से इनकार कर दिया है।