कानपुर। नये साल में पार्टी मनाने गये आशु यादव हत्या काण्ड के मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब अभियुक्तों को सम्बन्धित धारा में आरोप तय कर जेल भेज दिया है।
मामला कानपुर के थाना रेल बाजार के अंतर्गत खपरा मोहाल में रहने वाले पत्रकार आशू यादव का है जो कि 31 व 1 जनवरी को आधी रात में घर में बिना बताए अपनी चार पहिया से घर से निकला था जिसकी डेड बॉडी 2 तारीख को सीटीआई के नहर के किनारे मिली थी जिसकी गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके दो आरोपी पकड़ गए थे मुख्य दो आरोपी फरार थे रेल बाजार पुलिस ने दोनों फरार व्यक्ति दीपिका शुक्ला व अमित गुप्ता को सीओडी पुल के पास धर दबोचा आरोपियों के पास पिस्टल जिंदा कारतूस 4 मोबाइल फोन रुपए सफेद रंग की स्कूटी बरामद हुई| पूछताछ के दौरान अमित गुप्ता ने बताया हम और दीपिका के पति एक साथ जेल में बंद थे दीपिका अपने पति से मिलने आती थी उन्हीं पर हमारी दीपिका से जान पहचान हुई जब मैं जमानत पर छूट कर बाहर आए तो दीपिका हमें आशू यादव के बारे में बताया कि वह हमें बहुत ही परेशान करता है और हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता है जिस पर हम लोगों ने आशु को मारने का प्लान बनाया 31 वा 1 तारीख की रात को आशु को पार्टी के बहाने मस्वानपुर बुलाया जिसमें नशे की हालत में आशू यादव के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर दी और आशु के शव को उसी की गाड़ी ने मुंबई किनारे बर्रा थाना क्षेत्र में छोड़कर चले गए थे इस घटना में मेरे साथ दीपिका शुक्ला व सचिन वर्मा एवं किशन वर्मा भी मौजूद थे हत्या करने के बाद हम लोगों ने आशु के पास से तीन मोबाइल सोने की चेन व अंगूठी निकाली थी मोबाइलों को मैंने फजलगंज के पास एक नाले में फेंक दिया था तथा चेन व अंगूठी इटावा में रिंकू यादव को बेचने के लिए दिया था पुलिस का दबाव पड़ने पर मैं बिधूना में दीपिका के परिचित के घर पर दीपिका के साथ रुका था जहां से हम लोग भागकर गाजियाबाद चले गए थे नंद गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे कल रात को ही वापस आए अपनी मां से मुलाकात करने रामादेवी की ओर जा रहे थे पुलिस ने हम को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के ऊपर पूर्व से कई मुकदमे हैं दर्ज|