गाजीपुर।
चौदह नवम्बर 2016 में आधारशीला रख्खी गयी और दस मार्च 2024 को आजमगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन हुआ। आज जब खबर लिखी जा रही है तब की स्थिति यह है कि शौचालय के टैंक का ढक्कन दरक गया है। छत की दीवार में सीलन आ गया है। छत पर जलजमाव हो रहा है और तो और चहारदीवारी जगह जगह से फटने और फैलने लगी है।।
यह हालत है दानापुर रेलमंड़ल से जुड़े दिलदार नगर गाजीपुर रेलमार्ग के बीच स्थित नवनिर्मित ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन का। स्टेशन चालू होने के पांच माह के भीतर यह स्टेशन आईना दिखा रहा है। बरसात के पहले सीजन में ही इस स्टेशन के भवन, चहारदीवारी, छत सहित शौचालय चीख चीख कर जो कह रहा है उसे क्षेत्र की जनता भी सुर में सुर मिला रही है। और यह तब हुआ है जब यह रेलमार्ग अपने शैशवावस्था से अबतक बडे़ बडे़ अधिकारी नियमित दौरा कर रहें हैं।620 मीटर लम्बे प्लेटफार्म पर चार प्लेटफार्म बनाए गये हैं और कुल सात ट्रैक बिछाई गयी है। देखना यह है कि लगभग 25 करोड़ की लागत से बना बहुप्रतीक्षित,बहुप्रचारित यह स्टेशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा या दोषियों को चिन्हित कर उससे वसूल होगा या कड़ी निंदा होगी, यह समय के गर्भ में है। ।