प्रेमिका के कहने पर प्रेमी व उसके मित्र ने की उसके पति की हत्या
औरैया।( विपिन गुप्ता)पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम और एडिशनल एसपी शिष्यपाल सिंह जे निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार के दिशानिर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना अयाना नवीन कुमार सिंह, एसआई रहीश खान,एसआई धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल तोमेश ढाका, अजीत कुमार, महिला कांस्टेबल बर्षा, सर्विलांस टीम से कॉन्स्टेबल मनीष कुमार ने मुखविर की सूचना पर 14/06/2021 की सुबह 04:00 बजे लखनपुर हाइवे के पास हुए सुखपाल के मर्डर के दो आरोपीयों रवि पुत्र ओमप्रकाश निवासी ऊँची दनकौर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, संतोषी पत्नी मृतक सुखपाल निवासी पुर्वा अंतौल थाना अयाना को 17/06/2021की सुबह 05:40 मिनट पर दीपाली रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों मोटरसाइकिल से नोयडा भागने की फिराक में थे। दोनों के पास से काली डिस्कवर मोटरसाइकिल UP16BD9974, एक कीपैड मोबाइल, एक हॉनर मोबाइल जिओ की टूटी हुई सिम के साथ जो कि संतोषी के नाम पर रजिस्टर्ड है। रवि की जेब से 315 रुपये, आधार कार्ड व् ड्राइविंग लाइसेंस भी निकला। पुलिस की पूछताछ में रवि और संतोषी ने बताया कि वह दोनों दो वर्ष से नोयडा में नौकरी कर रहे थे।
और तभी दोनों के बीच में संबंध बन गए थे। आज से करीब डेढ़ माह पहले संतोषी अपने पति सुखपाल के पास उसके गाँव पुर्वा अंतौल आ गयी थी, और लगातार रवि के साथ फोन के माध्यम से संपर्क में रही दोनों ने मिलकर 13/06/2021 को सुखपाल की हत्या की योजना बनाई और 14/06/2021 की सुबह 04:00 बजे रवि व उसके दोस्त नितिन भाटी पुत्र स्व. देवेंद्र भाटी निवासी आजमपुर गढ़ी (बिलासपुर) थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर ने मिलकर लखनपुर हाइवे से महज 30 मीटर की दूरी पर सुखपाल पुत्र स्व.पूरनलाल की हत्या कर दी। रवि की निशानदेही पर थाना अयाना पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई दराँती (जो कि सुखपाल के खून से सनी हुई थी) बरामद कर ली। पुलिस अभी तीसरे और आखिर आरोपी नितिन भाटी की तलाश कर रही है। एसएचओ अयाना नवीन कुमार सिंह ने बताया पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था बाधा जिसके चलते संतोषी ने अपने पति सुखपाल की हत्या करवा दी, संतोषी के कहने पर उसका प्रेमी रवि व उसका मित्र नितिन नोयडा से चलकर आये थे हत्या करने।पुलिस तीसरे आरोपी नितिन भाटी की तलाश कर रही है उसे भी जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।