Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurलिख रख्खा था प्रेस ,भर रख्खा था गांजा

लिख रख्खा था प्रेस ,भर रख्खा था गांजा

गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस और एसओजी टीम को गाजीपुर-बिहार बार्डर कर्मनाशा पर चेकिंग के दौरान शनिवार की सुब उसने लाइव न्यूज लिखे ओवी वैनरूपी एक वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि फंदे आए अभियुक्त शातिर किस्म से तस्कर है। इनके कब्जे से लाखों रुपए के सैकड़ों कुंटल गांजा, असलहा के साथ ही फर्जी प्रेस आईडी बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि नशीले तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर-बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी पुल के पास गहमर थानाध्यक्ष एसओजी टीम के साथ सुबह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बक्सर बिहार राज्य की तरफ से एक चार पहिया वाहन आती हुई दिखाई दी, जिस पर प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था। जैसे ही चालक की नजर पुलिस फोर्स पर पड़ी, रफ्तार बढ़ा दिया। पुल पर आते ही बैरियर लगाकर पुलिस टीम ने वाहन के घेर लिया। आवाज देने पर वाहन में सवार दो व्यक्ति घबराहट में बाहर निकले, जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया।

नाम-पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो चालक ने अपना नाम मोकीबुल हुसैन निवासी नगर मार्ग पो. हौंली थाना हौंली जिला बरपेटा असम राज्य बताया। उसके पास 12 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम महिदुल इस्लाम निवासी नगरझार थाना हौंली जिला बरपेटा असम बताया। दोनो व्यक्तियों के असम राज्य का होने पर व वाहन पर प्रेस लिखा होने के कारण पुलिस टीम को शंका हुई तो वाहन की तलाशी की जाने लगी। तलाशी लेने पर वाहन के आगे चालक के केबिन के पास 01 मीडिया माईक मिला। इसके बाद वाहन के पिछले भाग की चेंकिग की गई तो वाहन के अंदर काफी बंडल पड़े हुए मिले, जो टेप से रैंपर किए हुए थे। । बंडलों को थोड़ा-थोड़ा काट के देखा गया तो गांजे की गंध आ रही थी। कुल 33 बंडल बरामद किया गया। तस्करों के कब्जे से 350 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 30 लाख, फर्जी नम्बर प्लेट व प्रेस का लोगो लगा हुआ वाहन, प्रेस का फर्जी आईडी कार्ड, एक मीडिया माइक और एक मोबाइल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा हम लोग असम राज्य से लेकर आ रहे है, जो रकीब डोमारी निवासी उदलपुरी जिला उदलपुरी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में ऊंचे दामों पर सप्लाई किया जाता है। आज हम लोग गांजा लेकर बलिया ले जा रहे थे। गाड़ी व प्रेस आईडी, माइक के बारे में बताया कि यह गाड़ी हम लोगो को रकीब डोमारी ही उपलब्ध कराया था। हम लोग रास्ते भर चेंकिग के दौरान प्रेस बताकर निकल आते थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में गहमर निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी रामआसरे राय, उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल, हे.कां. सुजीत कुमार सिंह, कां. संजय कुमार, कां. संजय प्रसाद, कां. सतीश, कां. प्रमोद कुमार, कां. विनोद कुमार गौड़, कां. प्रमोद कुमार, कां. रोहित यादव, कां. शैलेश कुमार, कां. अनुज कुमार मौर्या, कां. हरिशंकर पटेल और कांस्टेबल रत्नेश कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login