लखनऊ। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में वह भाजपा में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस के बड़े ब्राहम्ण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले सालों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। इस बीच ब्राह्मण चेतना परिषद नाम से जातिवादी संगठन बनाकर लोगों से जुड़ाव बना रहे थे। चेतना परिषद में वैसे तो ज्यादातर कांग्रेस मानसिकता के लोग जुड़े थे। लेकिन इनके व्यक्तिगत निष्ठावान कार्यकर्ता भी सक्रिय थे। चेतना परिषद की एक जूम मीटिंग में जब भारत प्राइम के इस पत्रकार ने यह पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी के दिशा- निर्देश पर यह संगठन चल रहा है ? तो इन्होंने इस संगठन को राजनीति से अलग रहकर काम करने वाला बताया था। वह यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे, लेकिन फायदा नहीं हुआ। एक समय पर वह कांग्रेस की टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े ब्राहम्ण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई सालों से पार्टी लाइन से अलग हट कर काम कर रहे थे। तब भी कांग्रेस पार्टी इन्हें दल से बाहर नहीं किया था। अंदर खाने बसपा में भी जाने की चर्चा थी। इसके बाद जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया गया था लेकिन वहां भी ये ‘नकारा’ ही साबित हुए।
अंतत: जितिन हुए भगवाधारी
RELATED ARTICLES