राष्ट्र रक्षा के नाम पर देश भर में अपनी गौरवशाली पहचान रखने वाले गाजीपुर के सरजमी से जुड़े नौजवानों ने रक्तदाता परिवार का सदस्य बनकर जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षार्थ रक्तदान को जिस प्रकार सम्पूर्ण जनपद में जनआंदोलन का रूप देने के अपने पावन संकल्प पर अडिग है नि: संदेह इनका यह जज्बा और प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी होने के साथ ही नमन् योग्य है, बताते चलें कि नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम-फतेउल्लाहपुर निवासिनी श्रीमती मीरा तिवारी वर्तमान में अपनी बीमारी ईलाज के सिलसिले में प्रकाश हास्पिटल जिला- मऊ में उपचार करा रही हैं। अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण हालत बिगड़ने पर परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब सामाजिक कार्यकर्ता/पीजी कॉलेज गाजीपुर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई, इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने रक्तदाता परिवार के अपने सहयोगी मित्रों की टीम के साथ मऊ स्थित हास्पिटल पहुंचे और रामबाबू वर्मा को प्रेरित कर इनसे महिला के जीवन रक्षा हेतु रक्तदान कराया, उल्लेखनीय है कि रामबाबू वर्मा द्वारा जरूरतमंदों के जीवन रक्षार्थ अब तक कुल 23 बार रक्त एवं 2 बार रक्त प्लाज्मा का दान किया जा चुका है उनसे यह पूछे जाने पर कि वह यह पुनीत कार्य बार बार क्यो करते हैं तो उनका जवाब था कि रक्तदान करने के कारण एक तरफ जहां मुझे स्वयं के भीतर सुख की अनुभूति होती है वहीं दूसरी तरफ मुझे कभी किसी प्रकार का शारीरिक रोग नहीं होता है और मुझमें मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मौजूद हैं इनके कार्य को महान व अनुकरणीय बताते हुए रक्तदाता परिवार के साथी दीपक उपाध्याय ने जनपद के समस्त युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्त दान से प्रत्येक जरूरतमंद की जीवन रक्षा का आवाहृन एवं अपील किया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, रामबाबू वर्मा, अजीत यादव, रजनीश तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की टीम कर रही गुड वर्क
0
RELATED ARTICLES