जनपद गाजीपुर के ग्राम रेवतीपुर निवासी युवा किसान राहुल राय पुत्र केशव राय पट्टी भीष्म देव राय खेती करते हैं एवं इसके साथ ही गाय एवं भैंस पालन का भी कार्य करते हैं। जिससे इनके यहां भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन होता है। ये दुग्ध वो प्रतिदिन अपने ही गांव रेवतीपुर में स्थित दूध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड रेवतीपुर पश्चिमी को बेच देते हैं। राहुल राय ने गाजीपुर जिले में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड गाजीपुर में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने के कारण राहुल राय को दिनांक 10-04-2023 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा गोकुल पुरस्कार रु० (51000का चेक) और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । युवा किसान राहुल राय ने यह सिद्ध कर दिया है कि गांव में रहकर भी खेती किसानी इत्यादि के माध्यम से अच्छी तरह से जीविकोपार्जन किया जा सकता है। यह सुचना मिलते ही रेवतीपुर एवं आसपास के किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अनेकों लोग उन्हें फोन तथा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।
रेवतीपुर के युवा किसान को प्रदेश सरकार के मंत्री ने किया सम्मानित।
By शिवम् चौबे
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES