राजेन्द्र शर्मा
टोहना ।
रक्तदान एक महान दान है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान मिलता है और देने वाले व्यक्ति के रक्त की पूर्ति कुछ ही समय बाद हो जाती है। यह बात विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने गुरूनानक देव जयंती के अवसर पर स्थानीय जिम एसोसिएशन व फ्रेंड्सटूहेल्प संस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहीं। विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया। रक्तदान शिविर उपरांत विधायक ने पौधारोपण भी किया।
मुख्यातिथि विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती। हर स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में नये रक्त का संचार होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में शुभ अवसरों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं।
इस मौके पर बलविंद्र सिंह, कमल सोनी, संजय रेवड़ी, पीपी जैन, रमेश गोयल, जोनी मेहता, अशोक मेहता, डॉ. मनोज बंसल, जीवन प्रधान, मास्टर चरणजीत अरोड़ा, प्रिंस गोयल, मनोज बबली, डॉ. शिव सचदेवा आदि मौजूद रहे।