गाजीपुर 26 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)- आज दिनांक 26.09.2023 को जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के आदेश पर आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में अभियान चलाकर सदर तहसील क्षेत्र से कुल 03 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- जिसमें लावा जंगीपुर गाजीपुर स्थित श्री उमाशंकर के प्रतिष्ठान से मटर की दाल का 01 नमूना, कठवा मोड़ गाजीपुर स्थित विशाल मिष्ठान भण्डार, संजय चौधरी के प्रतिष्ठान से छेना की मिठाई का 01 नमूना, महुआबाग चौराहा न0पा0परि0, गाजीपुर पर मोटर साईकिल दुग्ध विक्रेता जीउत बन्धन से दूध का 01 नमूना, संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री गोपाल चन्द, श्री समला प्रसाद यादव, श्री गुलाब चन्द गुप्त, एवं श्री विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।
…………………………………