गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप शैक्षिक सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित बच्चों का आज शुक्रवार को अपने स्कूल में पहला दिन था। विद्यालयों में छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक विद्यालय के पहले दिन स्वागत किया गया । प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम के प्रधानाध्यापक तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने अपने विद्यालय में नव नामांकित बच्चों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर, एवं फूलों की वर्षा करके विद्यालय में अभिनंदन और स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया ।
तथा पहले दिन एमडीएम के रूप में मिष्ठान का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारा प्रयास समाज के हर तबके के बच्चे को निशुल्क अनिवार्य एवं गुणात्मक शिक्षा देने का है। आज पहले दिन उत्साह से लबरेज बच्चों ने विद्यालयों में खूब मस्ती की।