देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर तथा जिलाधिकारी के आह्वान पर आज रोटरी क्लब ग़ाज़ीपुर ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाला गया । इस यात्रा में रोटरी क्लब के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आई टी एजुकेशन, रेड क्रॉस, रोटरेक्ट क्लब, व्यापार मंडल, सर्राफा मंडल गाज़ीपुर नगर पालिका के कर्मचारी एवं पदाधिकारी सहित आमजनों ने हिस्सा लिया ।
तिरंगा यात्रा के लिए रोटरी क्लब सर्विस डायरेक्टर रो० संजीव कुमार सिंह सुबह 08:30 बजे से ही राइफल क्लब में तैयारी में लगे थे | राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आई टी एजुकेशन के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में आने लगे थे | यात्रा शुरू होने तक लगभग 150-200 अभ्यर्थियों का हुजूम एकत्र हो चुका था | इस यात्रा में गंगा-जमुना तहजीब देखने को मिला | हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, वीर बहादुर यादव व नगर पालिका के शासकीय अधिकारी लालचंद सरोज के हाथों किया गया | यात्रा रैली राइफल क्लब से शुरू होकर सिंचाई विभाग चौराहा मार्ग से होकर लंका, विशेश्वरगंज, मिश्र बाज़ार होते हुए से पुनः राइफल क्लब में समाप्त हुयी | आज की यात्रा का समापन राष्ट्र गान से साथ हुआ |
इस यात्रा में रोटरी क्लब के तरफ से डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह सहित रोटरी अध्यक्ष रो० संतोष कुमारी केशरी, सचिव रो० राजेश कुमार सिंह, रो० उमेश चन्द्र राय, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० राजकुमार चौबे, रो० अरविन्द शर्मा, रो० मुकेश श्रीवास्तव, रो० विनीत चौहान, रो० विशाल चौरसिया, रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारी, रेड क्रॉस के पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तरफ से रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, अनित कुशवाहा सहित व्यापार मंडल के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे |