भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया/कानपुर देहात उत्तर प्रदेश।
कंचौसी ।बीते बुधवार की रात ग्रह कलह से तंग होकर जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार थाना सहायल के कस्बा लहरापुर के ग्राम करचला निवासी एक युवक ने कंचौसी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर व चौकी कंचौसी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार सहायल थाना क्षेत्र के गांव करचला लहरापुर निवासी कुलदीप गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र 45 बुधवार रात करीब आठ बजे के पहले बाइक से कंचौसी पहुंचा और वहां स्टेशन पास खड़ी कर रेलवे क्रासिंग के पास खंबा नंबर 1090/25 पर ट्रेन के आगे कूदकर कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि युवक परिजनों से गुस्सा होकर आया था। मृतक के पास आधार कार्ड, पेनकार्ड, डीएल आदि कागजात भी मिले। कंचौसी स्टेशन मास्टर की सूचना पर मंगलपुर थाने की कंचौसी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों को सूचना कर शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया।