गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रायल का पंजीकरण आज रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है | उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के हित में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के पंजीकरण तिथि को 05 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था जिसका आज अंतिम दिन है | उन्होंने मंडल विशेषकर मऊ, बलिया एवं गाजीपुर जनपद के समस्त खिलाड़ियों से अपील किया कि सभी इच्छुक खिलाडी यथाशीघ्र जहाँ से भी सम्भव हो https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण आज रात्रि 12:00 बजे से पहले कर लें मध्यरात्रि 12:00 बजे के बाद पंजीकरण पोर्टल स्वतः ही बंद हो जायेगा | पजीकरण रसीद के साथ आगामी 12 फरवरी 2025 तक गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पंजीकरण का पुष्टि करा लें । उन्होंने बताया कि कोई भी प्रतिभाशाली ट्रायल से वंचित न रह जाए इस उद्देश्य से पंजीकरण के पुष्टि कराने के लिए एक सप्ताह की अतिरिक्त समयसीमा में वृद्धि की गयी है | अंतिम दिन को देखते हुए होनेवाली असुविधा से बचने के लिए सभी खिलाडी शुल्क भुगतान की पुष्टि हेतु स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि द्वारा पंजीकरण स्लिप पर मंडल कार्यालय आकर मुहर सहित भुगतान प्राप्ति हस्ताक्षर करा लें | पंजीकरण में आने वाले किसी भी असुविधा में खिलाडी गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं।
“यू.पी.सी.ए. 2025-26 के ऑनलाइन ट्रायल पंजीकरण का आखिरी दिन आज” – शाश्वत सिंह।
By शिवम् चौबे
0
RELATED ARTICLES