गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर दो एसडीएम इधर से उधर कर दिये गये हैं। राजेश प्रसाद को सेवराई से सैदपुर तो संजय यादव को सैदपुर से सेवराई तहसील स्थानांतरित किया गया है। सुत्रों के अनुसार सेवराई तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रेवतीपुर में जल निकासी और जमीन की नापी को लेकर राजस्वकर्मियों और किसानों में हुए विवाद के बाद से ही सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद कुछ लोगों के लिए आंख की किरकिरी बने हुए थे। सूत्रों की माने तो इसे लेकर कुछ स्थानीय लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर था। देखना है कि नये एसडीएम इस मामले से किस तरह निपटते हैं।