गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर 25 खिलाड़ियों का ट्रायल परिक्षण आगामी 05 नवम्बर से 10 नवम्बर तक कमला क्लब, कालपी रोड, कानपुर में प्रातः 08:00 बजे से होगा | 05 व 06 को होनेवाले ट्रायल परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाडियों का मेडिकल व फिटनेस जांच 07 नवम्बर के बाद से 10 नवम्बर तक होगा | मेडिकल व फिटनेस जांच के चयनित खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की जाएगी | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त सूची के अनुसार गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाडियों में चंदन यादव (मऊ), भरत प्रसाद यादव (गाजीपुर), राहुल सिंह (बलिया), अमरज्योत कुमार (आजमगढ़), अविनाश कुमार (गाजीपुर), अंकित कुमार गौतम (गाजीपुर), अभिषेक पांडे (आजमगढ़), केशव सिंह (आजमगढ़), किशन सिंह (गाजीपुर), अनुकुल सिंह (गाजीपुर), दीपक यादव (गाजीपुर), विपिन मौर्य (आजमगढ़), संगम राय (आजमगढ़) शामिल हैं | इस अवसर पर गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि चयनित उपरोक्त सभी खिलाड़ी नियत तिथि 05 नवम्बर को कमला क्लब, कालपी रोड, कानपुर में सुबह 08:00 बजे तक अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें |