हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद गाजीपुर में कौशल प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने राष्ट्र के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए आज जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह को वितरण हेतु ससम्मान 200 राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया । सम्मानपूर्वक भेंट स्वीकारते हुए गाज़ीपुर के जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस वर्ष अपना देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनायेगा | उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि आगामी 13 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी लोग अपने-अपने घरों के छत पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराए | इसी क्रम में चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीप्रकाश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक श्री बोत्रे रोहन प्रमोद को भी वितरण हेतु ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया | इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न विभागों में जाकर उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को भी स्सम्म्मान राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया |
पत्रकारों से बात करते हए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4000 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करेगी | अपने इसी अभियान के तहत आज उनकी संस्था ने जनपद के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लगभग 1200 तिरंगा का वितरण किया |