गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना तक चलेगा आंदोलन – आशुतोष मिश्रा
गाजीपुर । जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना को पी.जी.कालेज, स्वामी सहजानंद हिन्दू पी.जी.कालेज जमानिया के छात्र नेताओं का पी.जी.कालेज छात्र संघ भवन में आज रविवार को जमावड़ा हुई। छात्र नेता ने जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आवाज बुलंद किया। छात्र नेता के एकता का ही परिणाम रहा कि ट्विटर पर 28 राज्यों में 29 स्थान रहा छात्र नेता ने कहा कि ये आन्दोलन जिले का ऐेेतिहासिक आंदोलन होगा छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि जनपद में विश्वविद्यालय न होना जनप्रतिनिधियों की उदासीनता दर्शाता है , ये मांग दशकों से चल रही इस प्रदेश में मुख्यमंत्री आते जाते रहे लेकिन किसी ने भी इस तरह ध्यान नहीं दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष क्रमश राकेश यादव, अमरजीत यादव, सम्पूर्णानंद यादव, संदीप यादव, रंजित यादव, अनुज भारती, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, महामंत्री सत्यपाल यादव, छात्र नेता रोशन सिंह, शेरु सिंह सैकड़ो छात्र नेता मौजूद रहे।