गाजियाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भोजपुर थाना को दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है जिनके पास से दो पिस्तौल व पांच कट्टा बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि दोनों अपराधी हापुड़ मोड़ के नागली गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम शाकिब और वालिद बताया। इनके पास से बत्तीस बोर के दो पिस्टल और 315 बोर के पांच तमंचा बरामद हुआ। पुलिस को दोनों की काफी दिनों से तलाश थी। दोनों अभियुक्तों को वांछित धारा में चलान कर जेल भेज दिया गया ।