मालगाड़ी का हार्ड एक्शल खराब होने डेढ़ घंटे बाधित रहा दिल्ली-हावड़ा रेल रूट
भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता (कंचौसी) औरैया कानपुर/देहात उत्तर प्रदेश।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का कंचौसी रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पश्चिमी की ओर सुखमपुर गांव के पास पांचवें डिब्बे का हार्ड एक्शल खराब होने से करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। जिससे मालगाड़ी के पीछे आ रही हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, टुंडला कानपुर मेमू, और दो मालगाड़ी कंचौसी आउटर पर खड़ी रही। वहीं दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस फफूंद रेलवे स्टेशन पर करीब एक घण्टे से अधिक समय तक खड़ी रही। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे के बाद इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का हार्ड एक्शल अचानक खराब हो गया। जिससे कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी सुखमपुर गांव के पास खड़ी हो गई। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। वहीं पीछे आ रही एक्सप्रेस व मालगाड़ी जहां की तहां खड़ी हो गई। एक्शल खराब होने की सूचना पर फफूंद एवं कंचौसी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोपहर करीब 12 के बाद सब कुछ ठीक होने पर 30 के काशन से मालगाड़ी को रवाना किया गया। मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर डाउन मेन लाइन पर रोका गया और पीछे आ रही ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया। इस संबंध में स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू ने बताया है कि मालगाड़ी के हार्ड एक्शल में खराबी आने से समस्या रही।