बड़े हादसे को दावत दे रही है कंचौसी नहरपुल की टूटी रेलिंग
कंचौसी/औरैया ( विपिन गुप्ता)। दिबियापुर रोड पर टेम्पो स्टैंड के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल व साइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार कंचौसी चौकी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झींझक भेजा ।दिबियापुर थाना क्षेत्र के हरतोली गांव निवासी अवधेश पुत्र बांकेलाल उम्र 40 वर्ष साइकिल पर सवार होकर हरतोली जा रहे थे।तभी दिबियापुर की तरफ से तेज रफ्तार आ मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, सड़क किनारे साइकिल से जा रहे अवधेश से मोटरसाईकिल टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार मोहित चौधरी पुत्र रघुवीर निवासी झिझक उम्र 21 वर्ष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए कंचौसी चौकी इंचार्ज उमेशचंद्र ने ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक भेजा।जहां पर मोहित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल माती भेज दिया गया है।चौकी इंचार्ज उमेशचंद्र ने बताया घायलों का इलाज चल रहा है।दोनों घायलों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं।दिबियापुर थाना क्षेत्र के हरतोली गांव निवासी अवधेश पुत्र बांकेलाल उम्र 40 वर्ष साइकिल पर सवार होकर हरतोली जा रहे थे, अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई|
वहीं दूसरी तरफ कंचौसी रसूलाबाद मुख्य मार्ग से निकले नहरपुल पर बनी रेलिंग टूटी होने से बड़ा हादसा होने की आशंका से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। रेलिंग दुरुस्त कराने के लिए कई बार नगर के लोग सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।कंचौसी लहरापुर मुख्य मार्ग से निकली निचली रामगंगा नहर पुल की रेलिंग अर्से से टूटी है। इस मार्ग पर हर रोज बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है। दर्जनों गांवों के लोग इस मार्ग से होकर हररोज औरैया,रसूलाबाद ,लहरापुर व कंचौसी नगर आते जाते हैं । ऐसे में पुल की रेलिंग टूटी होना बड़े हादसे को दावत देता सा प्रतीत होता है। नगर निवासी अनूप पोरवाल , अभय प्रताप सिंह , लल्लू शर्मा ,मनीष पोरवाल आदि लोगो ने बताया कि पुल की रेलिंग दुरुस्त कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायतें कीं पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। यहां भी बड़े हादसे की आशंका से नगर के लोगो में दहशत व्याप्त है। नगरवासियों ने विभागीय अधिकारियों से टूटी रेलिंग को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।