गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार अंडर 14 श्रेणी के लड़कों का फाइनल ट्रायल कानपुर स्थित कमला क्लब में 09 जनवरी 2023 से निर्धारित किया गया है जिसमे गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाडी अपना अंतिम फाइनल ट्रायल देंगे | चयनित खिलाडियों की सूची में 1- कुलदीप यादव, 2- अयान रैनी एवं 3- अक्षत कृष्णा शामिल हैं |
इस अवसर पर अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि सभी चयनित खिलाडी दिनांक 08 जनवरी 2023 को शाम 06:00 बजे तक कमला क्लब, कालपी रोड, कानपुर, में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ताकि नियत तिथि 09 जनवरी को अनुशासन में अपना बेहतर प्रदर्शन दें सके |