गाजीपुर | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतरजिला ट्रायल के क्रम में जनपद गाजीपुर, मऊ एवं बलिया के अंडर 16 का ट्रायल परीक्षण सम्पन्न हुआ | आज प्रातः 07:00 बजे गाजीपुर जनपद के 31 खिलाडियों को दो टीम में बाँट कर फाइनल ट्रायल मैच खेला गया | तीन दिनों तक विभिन्न चरणों में चले ट्रायल परीक्षण सत्र के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता कमल कान्त कनौजिया ने सभी खिलाडियों के कौशल को बारीकी से जांच परख कर जनपद के टीम के लिए खिलाडियों का चयन किया |
टीम इस प्रकार है :-
गाजीपुर अंडर 16 टीम :- मनीष यादव, दिव्यांश कुशवाहा, अनुराग यादव, यशराज चतुर्वेदी, कुनाल गुप्ता, चन्दन यादव, सचिन राजभर, संदीप यादव, राहुल विश्वकर्मा, ब्रिजेश, शक्ति सिंह, आदित्य मौर्या, आदित्य भूषण, राधेश्याम यादव, दिव्यांशु पाण्डेय ,अश्वनी राय, विशाल यादव एवं सक्षम यादव |
बलिया अंडर 16 टीम – अभिषेक यादव, अमित यादव, आकाश कुमार, अंकित यादव, शुभम कुमार खरवार, संकल्प पाण्डेय, आकाश कुमार यादव, अभिमन्यु सिंह, अनुराग सिंह, हर्ष रंजन राय, एहतेशाम खान, प्रियांशु ब्रज,रिशु राय, युवराज सिंह, अमन वर्मा एवं रितेश कुमार खरवार |
मऊ अंडर 16 टीम – सौरभ यादव, शिवेंद्र सिंह, शिवम् मद्धेसिया, उज्जवल प्रताप सिंह, अंकित कुमार, देवेन्द्र द्विवेदी, जीशान अहमद, सोनू राजभर, प्रखर सिंह, मनोज सरोज, कुलदीप कृष्णा प्रवीण चौरसिया, अविराज यादव, निलेश राजभर, सत्यम जयसवाल एवं राघव यादव |
इस अवसर पर गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि चयनकर्ता से हस्ताक्षरित चयनित खिलाडियों की जनपदवार सूची उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय को भेज दी गयी है | आगे के कार्यवाही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से निर्देश के अनुसार की जाएगी | उन्होंने बताया कि यह सभी चयन आधार कार्ड पर अंकित जन्म-तिथि के आधार पर किया गया है | जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है वह अगले साल पुनः अंडर 19 श्रेणी में प्रयास करें साथ ही उन्होंने बताया कि अंतर-जनपदीय अंडर 14 के ट्रायल तिथि की शीघ्र ही घोषणा कर दी जाएगी |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, मो० सकील आदि सहित खिलाडियों के अभिभावक उपस्थित थे |