लखनऊ । राष्ट्रवादी पार्टी ने चुनावों में पहली बार सहभागिता करते हुए सहकारिता के चुनाव में विभिन्न स्थानों पर पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों ने अप्रत्याशित जीत हासिल किया है। भारत प्राइम से बात करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनोद उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रवादी पार्टी का जबसे गठन हुआ है पार्टी ने अभी तक प्रत्यक्ष रूप से किसी चुनाव में भागीदारी नहीं किया था। चूंकि सहकारिता चुनाव में प्रत्याशी किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ते हैं लेकिन पार्टियों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव लड़ाया जाता है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी ने भी कुछ जगहों पर अपने कार्यकर्ताओं को सहकारिता चुनाव में भागीदारी करने को कहा था। इसके परिणामस्वरूप कुछ कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर नामांकन दाखिल किया और जीत भी दर्ज किया। उत्तर प्रदेश प्रभारी विनोद उपाध्याय ने सहकारिता चुनाव में नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए एक बहुत ही गर्व का विषय है एवं हम सभी को इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में अभी से तन – मन – धन से लग जाने की आवश्यकता है जिससे कि पार्टी प्रत्याशियों का ये जीत का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहे। राष्ट्रवादी पार्टी के जीते समर्थित प्रत्याशियों की सुची निम्न है।