गाजीपुर। कहावत है कि ‘कौन कहता है कि आसंमा में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीबत से उछालो यारों ‘ और यह पत्थर उछाला गया एक छात्र नेता द्वारा। आज सीएम योगी ने विधायक सुबाष पासी के पत्रक पर सकारात्मक जवाब दिया है। निकट भविष्य में छात्रनेता दीपक उपाध्याय की विश्वविद्यालय की मांग पूरी होगी। दीपक ने विधायक सुबाष पासी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि जनप्रतिनिधी होने के नाते सुबाष पासी का सहयोग सराहनीय है। हम सब दिल से धन्यवाद देते हैं। छात्रनेताओं और जनपद की बहुप्रतिक्षित विश्वविद्यालय की मांग अब परवान चढ़ने लगी है। पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष इस मांग को लेकर जीवन- मरण को जोड़ दिया है। इसके लिए खून से पत्र लिखने सहित जनपद के महाविद्यालयों में घुमकर जनसमुदाय को जोड़ने से लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। आज बुद्धवार को सैदपुर के विधायक सुभाष पासी का सीएम योगी से मुलाकात और सीएम से मिला आश्वासन चाहे भले ही मुद्दे को हथियाने और भूनाने का हो लेकिन जहां जनपद के छात्रों के भविष्य और जनपद के विकास को लेकर बात बन रही हो तो इसे छात्र अपने हित में ही मानते हैं। जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सुबाष पासी द्वारा पत्रक सौंपना और सीएम योगी द्वारा आश्वासन देना, कि शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा,एक आस तो जगाता ही है।
विश्वविद्यालय की मांग : …एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों
RELATED ARTICLES