यूपी बोर्ड 10 वीं 2023 का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हर वर्ष हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 फरवरी-मार्च माह में आयोजित हो सकती है। इस बार यूपी बोर्ड के करीब 58 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। पिछले अकादमक वर्ष (2021-2022) 10वीं में कुल 88.82 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कियों का सफलता प्रतिशत 91.69 रहा है। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 रहा था। कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। दूसरे स्थान पर दो छात्राए रही थीं जिसमें मुदाराबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा शामिल थीं दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे। तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा आए थे जिन्हें 97.33 फीसदी नंबर मिले थे। अगर यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की बात करें इसमें 85.33 बच्चे पास हुए थे। इनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा, वहीं, 90.15 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की। यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम में 95.40 फीसदी अंकों के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया। यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम में दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स आए थे। इसमें बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव शामिल थे। दोनों ही स्टूडेंट्स को 95 फीसदी नंबर हासिल हुए थे। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं एग्जाम में तीसरा स्थान हासिल करने वाले पांच स्टूडेंट्स रहे थे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023, देखें

 

 

रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी चेक किए जा सकेंगे।

Uttar Pradesh Secondary Education Board (UP Board – Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad – UPMSP) conducts examinations of high school (Matriculation or 10th or upresults.nic.in 10th ) every year. UP Board 10th Board Exam 2023 likely to be held in February-March 2023. This year around 31.16 lakh students are registered to appear in UP Board’s High School exam. Last year (2021-2022), In high school 88.82% of the total registered candidates had passed the exam. In UP Board high school exam, the pass percentage of girls was 91.69% while that of boys was 85.25%. Prince Patel of Anubhav Inter College, Murlipur area had topped with a 97.67 per cent marks. UP Board 10th Results 2023 may be declared in April. Students can check the results of the UP Board high school examination result can be checked on the official website upmsp.edu.in , upresults.nic.in and results.upmsp.edu.in of the Board.