लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में मुश्किल से एक महीने से कम का समय रह गया है। राजनीतिक दलों की ओर पहले से ही चुनावी अभियान शुरू कर दिया गया है. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। दरअसल, पूरा दिसंबर चुनावी हलचल वाला होगा. 17 से लेकर 28 दिसंबर तक प्रधानमंत्री मोदी से लेकर विपक्ष के बड़े नेता तक चुनावी अभियान को धार देंगे। गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के मिशन 2022 को रफ्तार देंगे।कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रथ यात्रा लेकर कांग्रेस के गढ़ में दिखेंगे।
चुनावी अभियान यूं तो पहले ही शुरू हो चुका है लेकिन जैसे-जैसे आचार संहिता की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को लखनऊ में अमित शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। निषाद पार्टी की ओर से लखनऊ की इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।18 दिसंबर को पीएम मोदी शाहजहांपुर आएंगे। करने के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। 21 दिसंबर को PM मोदी का कार्यक्रम प्रयागराज में होना है जहां महिला स्वावलम्बन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। 23 दिसंबर को PM का वाराणसी दौरा है।