गाजीपुर । आज गुरुवार को जनपद के रेवतीपुर क्षेत्र के उतरौली गाँव में नारायण पब्लिक स्कूल का भूमिपूजन व वास्तु पूजन विधि विधान से पूर्जन-अर्चन के बाद रख्खी गयी। आज से नये सत्र के बच्चों का प्रवेश भी शुरु हो गया। ललन पाण्डेय और विनोद पाण्डेय पुरोहित के रुप में मार्गदर्शन किया।
अरुण कुमार पाण्डेय – संरक्षक और फाउंडर चेयरमैन(अध्यक्ष : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ) के कर कमलों द्वारा नारायण पब्लिक स्कूल, उतरौली – गाजीपुर के नए भवन का उदघाटन और वास्तु पूजन/ गृहप्रवेश का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र भर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान उतरौली इण्टर कॉलेज के प्रबंधक राजनारायण सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में यह उम्मीद जताई की जिन उद्देश्यों को ले कर इस विद्यालय की नींव रखी गई थी उन उम्मीदों पर यह विद्यालय जरूर सफल होगा।महँगी होती शिक्षा के समय मे यह विद्यालय गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को आधुनिक शैली की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कम से कम शुल्क में उपलब्ध करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सिंह, उपप्रधानाचार्या श्रीमती लता उपाध्याय, शिक्षक चन्दन पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, देवेश पांडेय एवं अन्य अध्यापक- अध्यापिकायें और अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।
विद्यालय के वरिष्ठ संरक्षक कर्नल यस० के० पाण्डेय (रिटायर्ड) ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय किताबी ज्ञान के साथ-साथ नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षण भी प्रदान करेगा। आधुनिकता के समय मे गिरते सामाजिक मूल्यों को पुनः स्थापित करने में मदत करेगा और नई पीढ़ी को उचित भारतीय संस्कारों से ओत-प्रोत करेगा।