दिबियापुर/ कंचौसी( विपिन गुप्ता)। विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत नोगवा के मजरा पुरवा महिपाल के ग्रामीणों ने मतदान केन्द्र गांव में बनाये जाने की मांग की है। पुरवा महिपाल से तीन किलोमीटर नोगवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गये मतदान केन्द्र तक पहुंचने में ग्रामीणों को भारी असुविधा होती है, जिससे वह इसे गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र बनाये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। ग्राम निवासी मतदाता आशाराम, राजाराम, फतेह सिंह, मेम्बर सिंह, अरविंद, संतोष गुप्ता आदि ने बताया मतदान केन्द्र तक पहुंचने में घर की बहुओं, महिलाओं व बुजुर्गों को पहुंचने में भारी असुविधा होती है। फलत: बहुत सारे मत आवागमन की दिक्कत के कारण बूथ तक नहीं पहुंच पाने और मत प्रतिशत कम हो जाता है। लोगों ने कहा कि गांव के बाहर स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने काफी आसान है। यदि उसे मतदान केन्द्र बना दिया जायेगा तो जो मत पड़ने से वंचित रह जाते वह भी वोट डाल पाएगा। साथ हर व्यक्ति वहां आसानी से पहुंच जायेगा। लोगों ने आगामी 26 अप्रैल को होने वाले जिला पंचायत व ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अविलंब नया मतदान केन्द्र बनाये जाने की मांग प्रशासन से की है।