उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं।वहीं यूपी पुलिस ने भी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है।जहां एक तरफ चुनाव से पहले पुलिस शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के कार्य में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ नए सिरे से गांव के दबंगों को भी चिन्हित कर रही है।आमतौर पर यह शिकायत आती रहती थी कि चुनाव के दौर में पुलिस उन लोगों को भी पाबंद कर देती है जिनका नाम लिस्ट में गलत दर्ज हो गया है। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने ये जरुरी कदम उठाया है।
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव की वजह से ग्रामीण क्षेत्र काफी संवेदनशील हैं।ऐसे में गांव में तनाव की शिकायतें भी बढ़ने लगती हैं।लोगों को भड़का कर आपसी संघर्ष की घटना भी घटित हो जाती है. इसको लेकर अब सभी थानों को नए सिरे से गांव के दबंगों को चिन्हित करने और सत्यापन करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस उन लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है जिनका नाम पूर्व में किसी विवाद में आया हो या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई हो। ऐसे लोगों की गांववार लिस्ट बनाकर समय से पाबंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर पर यह काम दस दिनों के अंदर हो जाएगा।