भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश।
जनपद कानपुर देहात तहसील डेरापुर ब्लाक झींझक थाना मंगलपुर चौकी कंचौसी नगर पंचायत के बान बाजार मुखर्जी नगर के रहने वाले लोगों ने घनी बस्ती, विद्यालय और बगल में दुर्गा मंदिर होने के कारण उस स्थान पर दोबारा देशी शराब का ठेका खोले जाने पर लोगों ने विरोध जताया है।
बस्ती में रहने वाले लोगों की ओर से चौकी में दिए गए प्रार्थना पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि यदि इस स्थान पर शराब का ठेका स्थापित हो गया। तो यहां शराबियों और जुआरियों का रोज जमावड़ा होगा। यहीं मां दुर्गा का मंदिर है जहां प्रतिदिन माताएं-बहनें पूजा अर्चना के लिए आती हैं। स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। सतीश पोरवाल, मुकेश यादव, पवन पोरवाल, अरविंद कुमार, सुरेश चंद्र, शरद कुमार, अंकित शर्मा, अतिन पोरवाल, गोपाल, रवि आदि मुहल्ले के लोगों मंदिर व घनी बस्ती को देखते हुए शराब ठेका को शासन-प्रशासन से हटवाए जाने की मांग की है।