गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा टाटा आईपीएल के स्थानीय अधिकृत लाईजनिंग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय फैन पार्क के लिए आयोजन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदानपर तैयारियां जोर-शोर से अपने अंतिम चरण में है |
उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं, युवतियों युवाओं व बच्चों सहित समाज के सभी आयु वर्ग के क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं | उन्होंने मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जनपदों के प्रभारियों से अपील कि वह अपने-अपने जनपदों से अधिक से अधिक संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें |
चूँकि सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए निजी कारणों से स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लेना संभव नहीं होता है | उनके इसी मनोदशा को देखते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने आईपीएल फैन पार्क का आयोजन कर क्रिकेट से जोड़े रखने का अनूठा तरीका निकाला है | उन्होंने बताया कि फैन पार्क का उद्घाटन जनपद की जिलाधिकारी महोदया सुश्री आर्यका अखौरी के कर-कमलों द्वारा होगा तथा उन्हीं के हाथों लकी ड्रा निकाला जायेगा | अगले दिन दिनांक 21 मई को जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में शामिल हो शांतिपूर्ण आईपीएल का लुफ्त उठायें | फैन पार्क में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा | इस फैन पार्क में सभी वर्ग के लिए मनोरंजन के लिए काउंटर लगाया गया है | पत्रकारों के सवाल के जवाब में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि सभी वालंटियर अपने नियत समय पर मॉम्स के अधिकारियों के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे |