पटकनिया में सफाईकर्मी नदारद
गंभीर बिमारियों को दावत दे रहा नाले का गंदा पानी,
रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत पटकनिया गांव के पूर्वी प्राथमिक विद्यालय के समीप कुंड़े का अंम्बार लगने और रास्ते पर जल जलवा होने से राहगीरों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई जिम्मेदारी व्यक्ति या सम्बंधित अधिकारी नहीं है।
इस सम्बन्ध में गांव वालों का कहना है कि यह मार्ग पर लगभग बीस दिनों से नाला जाम होने से जल जलाव की स्थिति बनी हुई है, यह गाँव का मुख्य मार्ग है, जो अन्य गाँव को भी जोड़ता है।
पटकनिया गांव निवासी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने ब्लाक के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान करवाते हुए सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की श्री मिश्र ने कहा कि अगर समय रहते हुए इस समस्या का समाधान नहीं किया तो हम जिलाधिकारी महोदय को पत्र देकर आगे की रणनीति बनायेंगेबनायेंगे।
छात्र नेता ने कहा ये गांव के बीच का रास्ता है इस रास्ते से दुसरे गांव के लोगों का भी आना जाना होता है इस समय गर्मी चरम पर है गंदगी से तरह तरह की गंभीरता बिमारियां उत्पन्न होती है इस रास्ते से बच्चे और बुजुर्ग तो आना जाना बंद दिये है।