फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देनेवाला जलसाज पुलिस के हत्थे
चढ़ा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर मुकदमा वादी द्वारा शिकायत किया गया था कि प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा नि0ग्राम बाराचवर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर नौकरी के नाम पर पैसा लेकर कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किया है जबकि विभाग में ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ऐसा कोई पद ही नहीं पाया गया । इस सूचना पर थानामें पंजीकृत किया गया तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा नि0ग्राम बाराचवर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर हाल पता हाउस नं0 404/1 आदर्श नगर शिवदासपुर मडुवाडीह वाराणसी को मुखबिर की सूचना 13.05.2024को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में बाराचवर जाने वाली नहर पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के पास से कुल 16 व्यक्तियों का विभिन्न विभागों में कूटरचित नियुक्ति पत्र मय 11 लिफाफा व 03 खाली कर्मचारी चयन आयोग का लिफाफा बरामद किया गया । अभियुक्त प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा नौकरी के नाम पर झांसा देकर लोगों से पैसा लिया करता था तथा उन व्यक्तियों को कूट रचित/फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रदान करता था एवं पैसा मांगने पर पैसा वापस नहीं करता था । अभियुक्त के 01 अदद हुण्डई वाहन को 207 MV ACT में सीज किया गया बरामद कूटरचित व फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की गयी l