गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज हुआ नाम
आमतौर पर लोग अपने बालों से इतना प्यार करते हैं कि स्वस्थ और लंबे बाल करने के लिए कई तरह से बालों की देखभाल करते हैं। कई लोग लम्बे बालों की चाह में घरेलू नुस्खों के साथ हेयर एक्सटेंशन भी करवाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके बाल प्राकृतिक रूप से बहुत ज्यादा लंबे हैं और उनमें से एक हैं गुजरात की नीलांशी पटेल, जो विश्व की सबसे लंबे बालों वाली लड़की के तौर पर अपना रिकॉर्ड गिनीज़ बुक में दर्ज़ करा चुकी हैं। उनके बालों की लंबाई 6 फिट से भी ज्यादा है।
नीलांशी पटेल को 21 नवंबर 2018 को दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली लड़की का खिताब को ही तोड़ दिया है। उनके बाल पहले से ज्यादा लंबे हो गए हैं, जो अपने आप में ही एक नया रिकॉर्ड है। विश्व प्रसिद्ध गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्होंने 2020 तक के सबसे लंबे बालों का खिताब हासिल कर लिया है।
नीलांशी के अनुसार आखिरी बार उसने अपने बाल 6 वर्ष की उम्र में कटवाए थे। वो अपने बालों को अपना लकी चार्म मानती हैं। नीलांशी बताती हैं कि जब वो 6 साल की थीं तब हेयर ड्रेसर ने उनके बाल गलत तरीके से काट दिए थे, तब से उन्होंने कभी बाल न कटवाने का निर्णय लिया था।