गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर और रेवतीपुर थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए सफेद बालू का अवैध कारोबार फल फुल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बालू माफिया मुकामी पुलिस और तहसील प्रशासन के साठगांठ से अवैध रूप से सफेद बालू के खनन एवं भंडारण का कार्य किया जा रहा है।
वैसे तो तहसील क्षेत्र के गंगा के किनारे से सफेद बालू निकालने पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया प्रतिबंध है। लेकिन बालू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से सफेद बालू का कारोबार किया जा रहा है। चौकाने वाली बात यह है कि किसानों के द्वारा कृषि कार्य के लिए पंजीकरण कराए ट्रैक्टर ट्रॉलियो में एक फुट अतिरिक्त ऊंचाई बढ़ाकर अधिक मात्रा मे सफेद बालू तहसील कार्यालय होते हुए लेइ जा रही है। सुबह के प्रहर भदौरा बसस्टैंड से रेलवे फाटक तक यह नजारा आम हो गया है। जो आपको अक्सर देखने को मिल जाएगा। लेकिन गहमर पुलिस और तहसील प्रशासन सब कुछ देखकर – जानकर भी मूक दर्शक बना हुआ है। ट्रैक्टर ट्रालीयोों से सफेद बालू उड़कर लोगो के आंखों में और सड़कों पर फैलता है जिससे दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है। इसकी शिकायत करने के वावजूद बालू माफियाओं के द्वारा तहसील प्रशासन और मुकामी पुलिस से मिलीभगत कर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलीयो से कार्य को बड़े ही सफाई से अंजाम दिया जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को रोजाना लाखो रुपये राजस्व की क्षति हो रहा है।
इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह खनन विभाग का मामला है। वैसे खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर इन पर कार्यवाई की जाती है। जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।