कासिमाबाद चौराहे पर नामकरण और मूर्ति के असली हकदार सरयू पाण्डेय-ब्राह्मण रक्षा दल
गाजीपुर । ब्राम्हण रक्षा दल के तत्वावधान में आज गुरुवार को कासिमाबाद चौराहे का नाम पूर्व सांसद कामरेड सरजू पाण्डेय के नाम से किये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद अश्वनी पाण्डेय को पत्रक सौंपा । इस दौरान स्व० पाण्डेय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि कामरेड पाण्डेय ने ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में कासमाबाद स्थित थाना पर तिरंगा लहराया था,जिसके फलस्वरूप इन्हें अंग्रेजी हुकूमत के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा था। बाद के दिनों में वे गाजीपुर से लगातार चार बार सांसद रहे। गरीबों, मजलूमों के हक के लिए सदैव लड़ते रहे। जनपद में इनकी लोकप्रियता इतनी थी कि पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यक्तिगत रुप से प्रभावित रहते थे।
इस मौके पर हरिप्रसाद पाण्डेय, संजय पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, श्रीराम पाण्डेय, उमाकांत उपाध्याय, राकेश पाण्डेय, मृत्युजंय मिश्र,सुमन पाण्डेय, ज्ञानेन्दु दूबे,दीपक मिश्र,कृपाकांत पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, धन्नजय उपाध्याय,दीपक सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, कृष्णानंद उपाध्याय, आशा पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय,अरविन्द कुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। ब्राम्हण रक्षा दल के संयोजक प्रेमशंकर मिश्र ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।।