गाजीपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज दूसरी सूची जारी की गयी है जिसमें 41 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पूर्व हुई घोषणा में गाजीपुर जनपद से दो नाम विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम थे। आशा की जा रही थी कि इस सूची में भी कुछ नाम इस जनपद के होंगे लेकिन टिकट की आस लगाये नेताओं को अभी और इंतजार करना होगा।
इधर जनपद में जमानियां विधानसभा के लिए डा० राजेश शर्मा और इनके समर्थक लगातार क्षेत्र में लोगों से सम्पर्क बनाये हुए है। डा० शर्मा उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और स्नातक महाविद्यालय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। श्री शर्मा इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और विचार विभाग के प्रदेश महासचिव भी हैं। कांग्रेस पार्टी में छात्र जीवन से ही इनका लगाव रहा है। राष्ट्रीय नेताओं में स्व० मोतीलाल बोरा,स्व० अर्जुन सिंह से सम्बन्ध रहे हैं। विवेक तन्खा, श्रीमती सोनियाँ गाँधी,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के प्रपौत्र विभाकर शास्त्री,इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल,नदीम जावेद, प्रमोद तिवारी अशोक गहलौत,प्रदेश अध्यज्ञ अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस,विचार विभाग के अध्यक्ष संपूर्णानंद मिश्र सहित अनेत नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। क्षेत्र के लोगों से लगातार सम्पर्क में रहते हैं। गहमर,भदौरा,जमानियां के लोगों के बीच क्षेत्रीय समस्याओं जो लेकर सदैव आन्दोलित रहते हैं।
लोगों का कहना है कि पार्टी किसी गुमनाम को टिकट न दे। जो क्षेत्र में लगातार सम्पर्क में हो उसे ही टिकट देना चाहिए।